होम टेलीविजन ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के प्रतिभागी के साथ दिल्ली पुलिस की ऐसी हरकत

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के प्रतिभागी के साथ दिल्ली पुलिस की ऐसी हरकत

437
0

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के प्रतिभागी रहे वरुण डागर को लोगों ने काफी पसंद किया था. बीते दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर वह इन दिनों काफी खबरों में बने हुए हैं. 

बता दें कि इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें सीपी में बेरहमी से पीटा है. उन्होंने दावा किया कि बिना कोई कारण बताए पुलिस और पार्किंग प्रबंधकों ने उन पर हमला किया.

डांसर ने पूरी घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने हिंदी में एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जबरदस्ती उनकी जगह से हटा दिया गया और जब लोगों ने पुलिस से सवाल किया तो हंगामा हो गया. इस वीडियो में हम मारपीट करते हुए और पुलिस को जबरन डांसर को कहीं ले जाते हुए देख सकते हैं. 

वरुण डागर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ B block के पार्किंग वाले भी आए और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई. और इसी बीच में अपना समान pack कर रहा था तो B ब्लाक parking वाला आया और उसने मेरा कालर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल. उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी उठाया. एक पार्किंग वाले जिसने last में धक्का दिया और दूसरा वो जो मुझे खींच कर ले जा रहा था. 

उन्होंने आगे लिखा कि फिर एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घुसे मारे और पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया. और लगातार हाथ छोड़ा व कोहनियां मारी. मैंने कहा- अंकल जी मैंने क्या किया तो बोला पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया, उसका कोई हक नहीं था हाथ लगाने का पर उसने अपना गुस्सा मुझ पे उतारा. अब मुझे करवाई करनी है, पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दी हाथ छोड़ा और 1 पुलिस वाले ने भी. नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है हाथ छोड़ता हुआ, गाड़ी के पास वो ही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें