होम टेलीविजन इंडियन आइडल 12 में ऋषि कपूर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट, शूटिंग के...

इंडियन आइडल 12 में ऋषि कपूर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट, शूटिंग के दौरान इमोशनल हुईं नीतू कपूर

446
0
Indian Idol 12

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वह उनके चाहने वाले आज भी उन्हें भूले नहीं हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) सिंगिंग शो के जरिए जल्द ही ऋषि कपूर को एक ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिसमें नीतू कपूर भी नजर आने वाली हैं।

इस खास शो (Indian Idol 12) के लिए नीतू कपूर की शूटिंग हो चुकी है और इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़ी कई यादें लोगों के साथ साझा की। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह उन्हें याद कर काफी इमोशनल हो गईं, जिसे देख वहाँ मौजूद सभी लोगों के आँखों में पानी आ गई।

Indian Idol 12

नीतू, अपने पति की मौत के बाद काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने इससे उबर कर, काम पर वापस आने का फैसला किया।

याद दिला दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में अपनी अंतिम साँस ली थी। वह बीते कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे।

यह भी पढ़ें – कंगना ने चौथी बार अपने नाम किया राष्ट्रीय पुरस्कार, सबके प्रति किया आभार व्यक्त

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें