भारत की हरनाज संधू सोमवार ने को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करते हुए पूरे देश की सीना चौड़ा कर दिया है। बता दें कि 21 साल की हरनाज पंजाब की रहने वाली हैं।
बता दें कि भारत ने इस खिताब को 21 वर्षों के बाद अपने नाम किया है। इससे पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स 2000 का खिताब अपने नाम किया था।
हरनाज ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर यह कारनामा किया है। उनकी ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की थी।
बता दें कि इस बार प्रतियोगिता का आयोजन इजरायल में किया गया था। इससे पहले हरनाज 2017 में मिस चंडीगढ़ भी रही हैं और 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज जीता।
यह भी पढ़ें – जानिए कब रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’ की मोशन पोस्टर