होम टेलीविजन बेटे Krishiv के सामने मां-बाप ने फिर खायी सात जनम की कसमें!

बेटे Krishiv के सामने मां-बाप ने फिर खायी सात जनम की कसमें!

507
0

टीवी कलाकार पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने सर थामा एक-दूसरे का हाथ. कपिल ने पिछले साल कोरोना के चलते मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की थी जिसके बाद पूजा बनर्जी ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम krishiv है. शादी के 1 साल बाद पूजा और कुणाल ने बंगाली रीति-रिवाज के साथ गोवा में धूमधाम से परंपरागत तरीके से शादी कर अपने बेटे को अपने पैरंट्स के शादी में शामिल होने का अनुभव दिया. कई तस्वीरों में पूजा अपने बेटे के साथ बोल देती नजर आईं. पूजन लाल कलर के जोड़े में बैठी थी तो वहीं कृषि उनकी गोद में बैठे, सफेद कुर्ता धोती पहना हुआ बेहद ही क्यूट लग रहा था. पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वरमाला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “लो हो गई हमारी फेरी वाली शादी.” दोनों के फैंस को न्यूली मैरिड कपल की शादी की तस्वीरें बेहद पसंद आ रहीं हैं. कपल का रेड आउटफिट लुक सभी के द्वारा सराहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें