दिग्गज फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), वीर दास (Vir Das) के स्पेशल शो और सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ (Aarya) भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों (International Emmy Awards 2021) में नामांकन हासिल करने में सफल रही है। इसकी घोषणा गुरुवार को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने की।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को नेटफ्लिक्स पर आई अपनी फिल्म ‘सीरियस मेन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर में नॉमिनेशन मिला है। इस लिस्ट में ब्रिटिश एक्टर डेविड टेनेंट (डेस) के साथ-साथ इजराइल के अभिनेता रॉय निक (नॉर्मली) और कोलंबिया के क्रिश्चियन तप्पन (एल रोबो डेल सिग्लो या द ग्रेट हीस्ट) का नाम भी शामिल है।
बता दें कि ‘सीरियस मेन’ मनु जोसेफ के 2010 में इसी नाम से लिखे उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म के अलावा राम माधवानी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘आर्या’ को ड्रामा सीरीज श्रेणी में अंतिम चार में जगह मिली। डिज्नी+हॉटस्टार पर आई इस शो में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
इस सीरीज को चिली के ‘एल प्रेसीडेंट’, इजराइल के ‘तेहरान’ और ब्रिटेन के शो ‘देयर शी गोज’ सीजन 2 के साथ नामांकन मिला है। बता दें कि यह सीरीज मशहूर डच क्राइम-ड्रामा ‘पेनोजा’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।
वहीं, वीर दास दास की नेटफ्लिक्स पर आई कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ को कॉमेडी श्रेणी में नामांकन मिला है। इस लिस्ट में फ्रांसीसी शो ‘कॉल माई एजेंट’, ब्रिटेन के ‘मदरलैंड: क्रिसमस स्पेशल’ और कोलंबिया की सीरीज ‘प्रोमेसास डी कैम्पाना’ भी शामिल है।
बता दें कि आगामी 22 नवंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों (International Emmy Awards 2021) के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें – KBC 13 में इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए एमपी के प्रांशु, चूके एक करोड़