होम बॉलीवुड इरा खान की शादी की तैयारी शुरू

इरा खान की शादी की तैयारी शुरू

1293
0

बॉलीवुड के मिस्टर परफकेशनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. फिलहाल आमिर खान की बेटी की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए हैं जिसकी कुछ तस्वीरें आयरा खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. सामने आई तस्वीरों में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान भी नजर आ रहे हैं.आइए एक नजर डालते हैं आयरा की शादी की फंक्शन्स की तस्वीरों पर.

आयरा खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से पहली तस्वीर में कई मेहमान डाइनिंग टेबल के आसपास बैठे हुए, महाराष्ट्रीयन व्यंजनों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आईं. जो ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहने हुए दिख रही हैं. वहीं उनके बगल में उनके बेटे आजाद भी बैठे दिखे. वहीं दूसरी तस्वीर में आयरा खान अपनी एक दोस्त के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं एक तस्वीर में आयरा को अन्य दोस्तों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान आयरा खान सुनहरे रंग के सीक्विन वाले ब्लाउज के साथ लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने माथे पर बिंदी और कानों में झुमके पहने हुए हैं. आयरा की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

बता दें कि आयरा खान और नुपुर ने नवंबर 2022 में सगाई की थी. आयरा के इंगेजमेंट में आमिर खान, रीना दत्ता और आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव सहित परिवार के कई लोग शामिल हुए थे. आमिर के भांजे और एक्टर इमरान खान भी इस पार्टी में शामिल हुए थे.इससे कुछ महीने पहले सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर ने इटली में आयरा खान को प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबरों के मुताबिक आयरा खान और नुपुर 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे. वहीं खबरों के मुताबिक आयरा खान के पिता आमिर 13 जनवरी को मुंबई में अपनी बेटी के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें