होम बॉलीवुड अमेरिका में सम्मानित किए गए इरफान खान, जानिए क्यों?

अमेरिका में सम्मानित किए गए इरफान खान, जानिए क्यों?

606
0

अमेरिका में हाल ही में 32वें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (PGA) के पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस दौरान, अपने एक्टिंग स्किल और मेहनत से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान उनके साथ हॉलीवुड एक्टर किर्क डगलस और चैडविक बोसमैन को भी मेमोरियम सेक्शन में याद किया गया।

Irrfan Khan

बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) ने हिन्दी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल करने के साथ ही, कई हॉलीवुड फिल्मों में भी मुख्य भूमिका अदा किया था और अपनी पहचान बनाई थी। 

इरफान ने द अमेजिंग स्पाइडर मैन, लाइफ ऑफ पाई, इन्फर्नो, जुरासिक वर्ल्ड और पजल जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, उनकी सलाम बॉम्बे और द लंच बॉक्स जैसी हिन्दी फिल्में ऑस्कर में भी नामित हो चुकी थी।

इस होनहार अभिनेता ने पिछले साल कैंसर की वजह से 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनय के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदानों के लिए, उन्हें भारत सरकार की ओर से चौथे सबसे बड़े सम्मान यानी पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें – इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में, विलेन के रूप में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें