होम बॉलीवुड इस दिन रिलीज होगी इरफान खान की आखिरी फिल्म

इस दिन रिलीज होगी इरफान खान की आखिरी फिल्म

1222
0

दिवंगत इरफान खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में होती है. बता दें कि उनकी अप्रैल 2020 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी. 

उन्होंने अपने जीवन में कई सुपरहिट फिल्में की हैं और ऐसे किरदार निभाए हैं जो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं. फिर चाहे वो ‘पान सिंह तोमर’ का किरदार हो या फिर ‘मकबूल’ का किरदार, सभी में इरफान ने अपनी अदाकारी से जान फूंकी है. इरफान की मौत के 2 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘The Song Of Scorpions’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Irrfan Khan के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर इरफान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का पोस्टर शेयर कर बताया है कि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. फिल्म के पोस्टर में इरफान खान नजर आ रहे हैं.

 ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 28 अप्रैल 2023 को  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वहीदा रहमान, तिलोतमा और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इरफान खान के फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शक इरफान को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ राजस्थानी भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. फिल्म का प्रीमियर 2017 में स्विटजरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें