होम बॉलीवुड क्या पिता बनने वाले हैं राजकुमार राव?

क्या पिता बनने वाले हैं राजकुमार राव?

280
0

हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार राजकुमार की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह हाल ही में  ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ फिल्म में नजर आए थे. लोगों को यह थ्रिलर फिल्म काफी पसंद आ रही है. 

वहीं राजकुमार राव कुछ समय पहले शहनाज गिल के नए चैट शो देसी ‘वाइब्स’ में नजर आए थे. इस दौरान शहनाज ने एक्टर से कुछ मजेदार सवाल किए. जिसके बाद राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए. शहनाज ने राजकुमार से पूछा कि ‘आप बेबी कब कर रहे हैं?’ इसपर उन्होंने कहा ‘ मैंने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है ना ही कोई प्लान है. मुझे लगता है कि, मैं खुद अभी एक बच्चा हूं.’ साथ ही राजकुमार ने शहनाज से कहा की मुझे भी बेटी चाहिए. ‘अगर मेरी बेटी होगी तो वो बिल्कुल आपके जैसी होनी चाहिए. एकदम स्वीट, सुंदर और टैलेंटेड.’

शहनाज गिल ने इस चैट शो को सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा ‘सपने सच होते हैं और आज ऐसा हुआ है. मैं हमेशा से बेहद टेलेंटेड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो – ‘देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल’ गेस्ट के तौर पर शूटिंग की. मैं सचमुच 7वें आसमान पर हूं. राजकुमार राव मेरी रिक्वेस्ट को मानने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं.’ वहीं राजकुमार राव ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहते हैं-मोनिका शहनाज मोनिका शहनाज किस पे ध्यान दूं? बहुत मजा आया आपसे बात करके.मेरे पसंदीदा ट्रैक में से एक पर आपके साथ डांस करने के लिए  मुझे अपने शो में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें