होम बॉलीवुड ईशान खट्टर PIPPA फिल्म का पहला लुक आया सामने, कई सितारों ने...

ईशान खट्टर PIPPA फिल्म का पहला लुक आया सामने, कई सितारों ने दी शुभकामनाएं

500
0

हिन्दी सिनेमा के उभरते सितारे ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ (Pippa) की शुटिंग शुरू हो चुकी है। ईशान ने बुधवार को फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए यह जानकारी दी।

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने अपने फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘यह काफी खास होने वाला है। पिप्पा की शूटिंग शुरू।’ पोस्टर में ईशान को टैंक पर सवार देखा जा सकता है।

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक्टर के भाई शाहिद कपूर ने लिखा ‘ओहू…काफी अच्छा लग रहा है’। इसके अलावा उनके पिता राजेश खट्टर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, हुमा कुरैशी, तब्बू, नेहा धूपिया के अलावा फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी उन्हें बधाई दी।

Ishaan Khatter

बता दें कि यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के पहले गरीबपुर में हुए 12 दिनों के युद्ध पर आधारित है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश की मुक्तवाहिनी के साथ संयुक्त मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई की थी और पीटी76 टैंक ने अपना दमखम दिखाया था। इन टैंकों को ही पिप्पा कहते हैं।

फिल्म में ईशान खट्टर 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन सीनियर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी होंगे। फिल्म को राजा कृष्ण मेनन निर्देशित कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग अमृतसर में चल रही है।

यह भी पढ़ें – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अलीबाग में खरीदा नया घर, जानें कीमत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें