होम टेलीविजन ईशान और स्मृति केबीसी में आए नजर

ईशान और स्मृति केबीसी में आए नजर

901
0

‘केबीसी 15’ में हर सोमवार को स्पेशल गेस्ट शो का हिस्सा बनते हैं, जो किसी आम कंटेस्टेंट की तरह ही हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के मुश्किल सवालों का जवाब देते हैं. ये कंटेस्टेंट किसी नेक काम के चलते शो में बड़ी धनराशि जीतने आते हैं. हाल में ही शो में भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना हॉटसीट पर बैठे नजर आए. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन से ऋतिक रोशन की एक फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब तो उनकी सहियोगी स्मृति मंधाना ने दे दिया, लेकिन इसके बाद भी अमिताभ ‘निराश’ हो गए और ये निराशा ईशान के प्रति ही थी.

क्रिकेटर ईशान किशन को ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्य’ में किसानों की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते मेगास्टार और ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के होस्ट अमिताभ बच्चन ‘निराश’ हो गए. साल 2004 में रिलीज हुई ‘लक्ष्य’, जो 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है. इसमें अमिताभ, ऋतिक और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं. अमिताभ ने इसमें कर्नल सुनील दामले का किरदार निभाया, जबकि ऋतिक कैप्टन करण शेरगिल के किरदार में नजर आए.

ये रहा सवाल 

क्विज बेस्ड रियलिटी शो के एपिसोड 96 में बिग बी ने भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना का हॉट सीट पर स्वागत किया. खेल को आगे बढ़ाते हुए उनसे 2,000 रुपये का सवाल पूछा, जो था, ‘इनमें से किस फिल्म में ऋतिक रोशन ने भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाई है?’

 

दिए गए विकल्प थे 

लक्ष्य

जोधा अकबर

कोई मिल गया 

काबिल

सही उत्तर ‘लक्ष्य’ था.

अमिताभ ने दी फिल्म से जुड़ी जानकारी

इसके बाद स्मृति ने कहा, ‘उस फिल्म में एक गाना है, ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’, मुझे लगता है कि मैं अभी भी मैच से पहले जोश में आने के लिए इसे सुनती हूं.’ बिग बी ने कहा, ‘सॉरी, लेकिन मुझे वह रोमांटिक गाना ज्यादा पसंद है. ‘अगर मैं कहूं’… यह एक बेहतरीन गाना है.’ अमिताभ ने कहा, ‘ऋतिक रोशन आईएमए, देहरादून में ट्रेनिंग लेते हैं. उसके बाद उनके बॉस, मुझे नहीं पता कि वह अभिनेता कौन थे, वह उन्हें बताते हैं कि कहां जाना है और क्या करना है.’

ईशान की इस बात ने किया निराश

ईशान आगे कहते हैं, ”लक्ष्य’ में ऋतिक रोशन पहले सीरियस नहीं थे. अंततः वह सीरियस हो जाते है, जिसके बाद वह अपने बाल छोटे कर लेते हैं.’ एक्टर ने कहा, ‘आप सही हैं. लेकिन, मैं निराश हूं. परोक्ष रूप से मैंने गुगली फेंकी और आप बोल्ड हो गए. सर, मैंने भी इसमें एक छोटा सा रोल निभाया है.’ यह सुनकर ईशान हैरान रह गए और हंस पड़े.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें