होम बॉलीवुड खाली पैर अयोध्या पहुँचे जैकी

खाली पैर अयोध्या पहुँचे जैकी

449
0

सोमवार को अयोध्या से लेकर पूरा देश राममय हो गया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बीते दिन संपन्न हुई. पीएम मोदी ने अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की और इस उत्सव को और भव्य बना दिया. इस कार्यक्रम को ग्रैंड सेलिब्रेशन बनाने में बॉलीवुड सितारों का भी बड़ा हाथ रहा. कई फिल्मी सितारे इस खास मौके पर भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जिन्हें पहली बार रामलला के सीजव रूप के दर्शन हुए. इन सितारों में जैकी श्रॉफ का भी नाम शामिल है. जैकी श्रॉफ अयोध्या बिना चप्पलों के ही पहुंचे और दर्शन के बाद भी वो बिना फुटवियर के नजर आए. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चप्पल न पहनने का खुलासा विवेक ओबेरॉय करते नजर आ रहे हैं.

हाल में ही एक वीडियो पैपाराजी द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ हाथ में राम दरबार की मूर्ति लिए दिख रहे हैं. वहीं उनके पैर में कोई फुटवियर नहीं है. इस पर विवेक ओबेरॉय कहते हैं कि जैकी श्रॉफ अयोध्या बिना चप्पलों के गए, वहां दर्शन किए और अब बिना चप्पलों के ही वहां से वापस लौटे हैं. 

इससे पहले भी विवेक ओबेरॉय ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो जैकी श्रॉफ को अपना पसंदीदा शख्स बता रहे थे, जिस पर रिएक्ट करते हुए जैकी श्रॉफ भी विवेक को अपमा फेवरेट बता रहे थे. दोनों ही वीडियो में जय श्रीराम कहते हैं और इसके बाद विवेक कैमरा जैकी के पैरों की ओर करते हैं और कहते हैं कि इन्होंने जूते ही नहीं पहने हैं. विवेक जैकी के जूते न पहनने की भी वजह बताते हैं और कहते हैं कि जैकी का कहना है कि राम की भूमि में आए हैं तो जूतों की जरूरत ही नहीं है. 

इससे पहले भी जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जैकी श्रॉफ ने अयोध्या पहुंचने पर खुशी जाहिर की थी. साथ ही लोगों से निवेदन किया था कि सभी लोग बिना चप्पलों के ही रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें