होम बॉलीवुड 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगी का शिकार बनी जैकलीन,...

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगी का शिकार बनी जैकलीन, ईडी की बनी गवाह

452
0
Jacqueline Fernandez

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में, दिल्ली में घंटो तक पूछताछ की। इस मामले का मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर है। बताया जा रहा है कि ईडी ने जैकलीन से पूछताछ एक आरोपी के बजाय, गवाह के तौर पर किया है।

खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी दोस्त लीना पॉल के जरिए सुकेश के संपर्क में आई थीं और इस रैकेट का शिकार बनीं। बताया जा रहा है सुकेश खुद को किसी बड़े नेता का रिश्तेदार, सर्वोच्च न्यायालय का जज या कोई बड़ा अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करता था। 

Jacqueline Fernandez

बता दें कि जैकलीन से ईडी ने पाँच घंटे पूछताछ की और इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस जाँच से पता चला है कि आरोपी ने सिनेमा जगत की बड़ी अभिनेत्री को निशाना बनाया है। लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी तक नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

बता दें कि 24 अगस्त को ईडी ने कहा था कि मामले में अभी तक सुकेश के चेन्नई स्थित समुद्र-किनारे एक बंगले, 82.5 लाख रुपये नकद और दर्जन भर से अधिक लक्जरी गाड़ियों को जब्त किया गया है और दिल्ली पुलिस ने अपराध निरोधक शाखा ने सुकेश और अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर मामला दर्ज किया है। 

इस पूरे मामले में सुकेश को मास्टरमाइंड बताते हुए मुख्य साजिशकर्ता के रूप मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ कई और मामले दर्ज हैं और उन्हें फिल्हाल रोहिणी जेल में रखा गया है। 

बता दें कि सुकेश को 2017 में चुनाव आयोग रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें – KBC 13 में फिर से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते दिखेगी गांगुली-सहवास की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें