होम मनोरंजन 38 साल की हुई जैकलीन

38 साल की हुई जैकलीन

844
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 38वां जन्म दिन मना रही हैं.  इस मौके पर कई लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी ने बड़े खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि ठग सुकेश चंद्रशेखर है. 

सुकेश ने बाकायदा एक लव लेटर लिखकर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है. सुकेश ने जैकलीन पर जमकर प्यार लुटाया है. बड़ी बात ये है कि साउथ इंडियन सुकेश ने अंग्रजी नहीं, बल्कि हिन्दी में लव लेटर लिखा है. खास बात ये है कि सुकेश ने इस खत में एक कार्ड भी बनाया है और जैकलीन के लिए शायरी भी लिखी है.

सुकेश चंद्रशेखर ने पहले भी जेल से जैकलीन के लिए प्यार भरा पैगाम भेजा है. ईस्टर पर भी सुकेश ने ठीक इसी तरह जैकलीन के नाम लव लेटर लिखा था. पिछले और इस बार वाले लव लेटर में एक चीच कॉमन है. पिछली बार भी सुकेश ने जैकलीन को बोम्मा कहकर संबोधित किया था. उसने पिछली बार बताया था कि वो जैकलीन को प्यार से इसी नाम से बुलाता है. अब तक सुकेश जैकलीन को कई लव लेटर लिख चुका है.

सुकेश चंद्रशेखर ने इस लव लेटर में लिखा, ‘मेरी प्यारी, दुनिया की सबसे खूबसूरत बोम्मा, पेड़ में हजारों फूल खिलते हैं पर उसमें एक खास होता है. जिंदगी में हजारों लोग याद आते हैं, लेकिन कोई एक खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है. आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है. उनके आगे सिर झुकाया है. दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में रख दूं. तुम्हारे सारे गम अपना लूं. तुम्हारा हर सपना, हर इच्छा मैं पूरा करूं. बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए, तुम जियो हजारों साल. हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू. आई लव यू मेरी जान.’ सुकेश चंद्रशेखर ने इस लव लेटर में बहुत से दिल भी बनाए हैं.

बता दें, कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिसंबर 2021 में जैकलीन का भी नाम सामने आया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की जांच जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया. इस मामले में एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया की जैकलीन सुकेश के साथ रिश्ते में थीं और जेल में उससे मिलने जाया करती थीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें