होम बॉलीवुड जैकलीन ने दिल्ली के एक कोर्ट से माँगी विदेश जाने की अनुमति

जैकलीन ने दिल्ली के एक कोर्ट से माँगी विदेश जाने की अनुमति

490
0

फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि जब से उनके ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ते का खुलासा हुआ है, तब से वह लगातार ईडी की नजरों में हैं।

अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए दिल्ली के एक कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल वह अबू धाबी में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेना चाहती हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट से यूएई, फ्रांस और नेपाल जाने की अनुमति मांगी है। इस मामले में सुनवाई आगामी 18 मई को होगी।

बता दें कि उनका नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे सुकेश चंद्रशेखर के साथ बीते साल ही आया था। इस कड़ी में ईडी ने बीते महीने एक्ट्रेस से उन तोहफों और संपत्तियों को जब्त किया, जिसे सुकेश ने दिया था। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। 

इसके अलावा जैकलीन से इस केस में कई बार पूछताछ हो चुकी है। बता दें कि मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली 36 साल की जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में आई फिल्म अलादीन से की थी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे।

इसके बाद उन्होंने  मर्डर2, किक, रॉय और अ फ़्लाइंग जट जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। वह जल्द ही राम सेतु, सर्कस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें