होम बॉलीवुड मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से फिर से होगी पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से फिर से होगी पूछताछ

441
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ ही दिनों के अंतराल में दूसरी बार समन जारी किया है। उन्हें यह समन सुकेश चंद्रशेखर केस में पूछताछ के लिए जारी किया गया है। 

बता दें कि ईडी इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अगस्त में पूछताछ के लिए दिल्ली बुला चुकी है। अब उन्हें दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। 

बता दें कि केस में एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग का फायदा हुआ है कि नहीं। वहीं, कहा जा रहा है कि इस केस में नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ईडी पीएमएलए की धारा 50 के तहत जैकलीन का बयान दर्ज करेगी।

Jacqueline Fernandez

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुकेश  कथित तौर तिहाड़ जेल से जैकलीन को स्पूफ कॉल करता था। इस दौरान वह कोई बड़ी पर्सनालिटी होने का दिखावा करता था और जैकलीन का यकीन जीतने के लिए गिफ्ट के रूप में महंगे फूल और चॉकलेट भेजने लगा।

बता दें जैकलीन भविष्य में ‘अटैक’, ‘सर्कस’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – मोहनलाल ने शुरू की अपकमिंग फिल्म 12th Man की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें