होम वायरल न्यूज़ विवादों में फिल्म जय भीम, वायरल हो रहा अभिनेता प्रकाश राज का...

विवादों में फिल्म जय भीम, वायरल हो रहा अभिनेता प्रकाश राज का एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारते हुए सीन

482
0

अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म जय भीम का एक सीन लगातार विवादों में बना हुआ है.. इस फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज मुख्य किरदार पर नजर आ रहे हैं, इस सीन में अभिनेता प्रकाश राज एक बुज़ुर्ग आदमी को हिंदी में बात करने पर थप्पड़ मारते हैं. फिर वो बुज़ुर्ग सवाल करते हुए पूछता है कि उसे थप्पड़ क्यों मारा गया जवाब में प्रकाश राज उसे तमिल में बोलने के लिए कहते हैं.

दरअसल इस फिल्म में प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत है.सोशल मीडिया पर यह सीन काफी वायरल हो रहा है, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस सीन पर आपत्ति भी जताई है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग तक की है.

वहीं कुछ लोगों ने इस विरोध को गलत ठहराते हुए कहा फिल्म जय भीम नाही हिंदी भाषा के खिलाफ है और ना ही उन्हें गलत तरीके से दिखाती है और उस सीन को समझाते हुए यूज़र्स ने बताया की उस सीन में वो बुजुर्ग हिंदी बोलकर बच कल निकालना चाहता था ताकि अभिनेता प्रकाश राज का किरदार समझ ना सके. साथ ही फिल्म देखने के बाद ही प्रतिक्रिया देने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार ने सुनाई अपने स्ट्रगल की कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें