होम वायरल न्यूज़ दुबई के रेगिस्तान का पारा बढ़ा रहीं KAPOOR SISTER’s

दुबई के रेगिस्तान का पारा बढ़ा रहीं KAPOOR SISTER’s

396
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने करियर के साथ-साथ अपने शौक को पूरा करने पर भी ध्यान देतीं हैं.जाह्नवी कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी वेकेशंस की तस्वीर साझा करतीं हैं. फिर वो मालदीव्स की मौज मस्ती के फोटोज़ हों या अपनी दोस्त सोहा अली खान के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन ख़ुशी कपूर के साथ दुबई वेकेशंस की तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमे वो अपनी बहन और उनके दोस्त के साथ रेगिस्तान में एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहीं हैं.

दोनों कपूर सिस्टर ब्राउन क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रहीं हैं, खुशी कपूर ने  ब्लैक शॉर्टस और ऊपर से शर्ट भी डाली हुई है जो उन पर खूब जच रही है और दोनों ने सिर में एक जैसा स्कार्फ भी बांधा हुआ है.

दोनों रेगिस्तान में ATV बाइक राइड के लुत्फ़ ले रहीं हैं उनकी इन धमाकेदार फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी है, ATV बाइक में पोज़ वाली फोटोज़ में कैप्शन देते हुए लिखा “डिज़र्ट इन डेजर्ट”. आपको बता दें जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म धड़क से अपने एक्टिंग केर्रिएर की शुरुआत की है.जाह्नवी इस साल फिल्म ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जेरी’ में भी नजर आने वालीं हैं.

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें