अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना के वापस लौटते ही, तालिबान ने कुछ ही दिनों में पूरे देश पर बीते दिन कब्जा कर लिया है। तालिबानियों के खौफ के कारण पूरे अफगानिस्तान में अफरा-तफरी मची हुई है और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में आम लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए, पूरी दुनिया में अमेरिकी नीति की आलोचना हो रही है और लोग वहाँ के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान और हिन्दी सिनेमा का काफी दशकों से एक गहरा रिश्ता रहे है और वहाँ के कई कलाकारों ने भारत में एक अलग ही पहचान बनाई है।
अफगानी लोगों के संकट को देख बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बेहद अफसोस जताते हुए, सरकार से मदद की अपील की है। इस कड़ी में, दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी , फरहान अख्तर, जावेद अख्तर जैसे हस्तियों का नाम शामिल है।
बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्विटर पर अमेरिका पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है, जो वहशी तालिबान को खदेड़ नहीं पाया। ये किस तरह की दुनिया है जो बिना दया के अफगानी महिलाओं को तालिबानियों के पास छोड़ दिया। उन सभी पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए, जो खुद को मानवीय अधिकारों का रक्षक होने का दावा करते हैं।’
वहीं, शबाना आजमी ने लिखा कि ‘इतिहास से यही सीख मिलती है कि धर्म के नाम पर लोग सबसे पहले वहां की संस्कृति पर हमला बोलते हैं। याद कीजिए किस तरह तालिबान ने छठी सदी के बामियान स्टेच्यू को तोड़ दिया था। यह क्रूरता भरी हरकत थी।’
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी सेना बुलाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए और इसके लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया।
बता दें कि अफगान की धरती पर तालिबान के कब्जे के कारण, देश में बच्चों और महिलाओं के स्थिति काफी चिन्ताजनक है और वे उनपर काफी अत्याचार कर रहे हैं। इसी बीच करीब 60 देशों ने एक साझा बयान जारी कर, तालिबान से देश से निकलने वाले लोगों को कोई नुकसान न पहुँचाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें – Tiger 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना होंगे सलमान-कैटरीना