होम बॉलीवुड 39 साल के हुए जावेद अली, जानिए क्यों बदला अपना नाम

39 साल के हुए जावेद अली, जानिए क्यों बदला अपना नाम

590
0
Javed Ali

बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अली (Javed Ali) आज अपना 39वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनका जन्म 5 जुलाई 1982 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता उस्ताद हामिद थे, जो एक दिग्गज कव्वाली गायक माने जाते हैं। 

बता दें कि जावेद अली (Javed Ali) ने हिन्दी सिनेमा में अपने कैरियर की शुरुआत 2000 में, गोविंदा की फिल्म ‘बेटी नंबर 1’ के जरिए की। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ बंगाली, मराठी जैसी कई क्षेत्रीय भाषाओं में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए। वहीं, उनके ‘तुम मिले’, ‘कुन फया कुन’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं।

Javed Ali

बता दें कि जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन था। बताया जा जाता है कि उन्होंने  अपने गुरु गुलाम अली को श्रद्धांजलि देते वक्त अपना नाम बदल लिया, क्योंकि उनका सपना अपने गुरु की तरह एक गजल गायक बनने का था। लेकिन, ऐसा हो न सका।

बता दें कि जावेद अली ने अपने कैरियर के शुरुआत कुछ वर्षों के दौरान कई बेहतरीन गाने दिए। लेकिन, 2007 में नकाब फिल्म के गाने ‘एक दिन तेरी राहों’ ने उन्हें एक नई पहचान दी। इसके बाद, जोधा अकबर फिल्म में ‘कहने को जश्ने बहारा है’ ने उन्हें सिनेमा जगत के सबसे बेहतरीन पार्श्व गायकों में शुमार कर दिया।

यह भी पढ़ें – जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘द बिग पिक्चर शो’ को होस्ट करते नजर आएंगे रणवीर सिंह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें