होम बॉलीवुड दमदार है ‘जवान’ का ट्रेलर

दमदार है ‘जवान’ का ट्रेलर

817
0

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जल्द ही ‘जवान’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. इसी बीच उनकी फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर ये साफ हो रहा है कि फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर्ण होने वाली है. ‘जवान’ का ट्रेलर ठीक 11.56 बजे रिलीज किया गया.

‘एक राजा था, भूखा-प्यासा घूम रहा था जंगल में…’ के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है. शाहरुख खान की आवाज के साथ ही थ्रिलिंग ट्रेलर शुरू होता है. ट्रेलर के बीच आलिया भट्ट का भी नाम लिया जा रहा है. ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख खान का हर अंदाज जहां एक्साइट कर रहा है, वहीं दीपिका पादुकोण की अदाएं दिल जीतने वाली हैं. इतना ही नहीं नयनतारा भी सॉलिड अंदाज में कॉप बनी नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण तेज बारिश के बीच शाहरुख खान को पटखनी देती नजर आ रही हैं. वहीं विलेन बने विजेय सेतुपति खूनखार नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख खान एक मेट्रो को हाईजैक किए नजर आ रहे हैं. इस हाईजैक केस को कॉप बनी नयनतारा हैंडल कर रही हैं. फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में हैं. वो भी एक सपोर्टिंग कॉप हैं. पूरे ही ट्रेलर में शाहरुख खान का अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहा है, जिससे ये साफ है कि शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं. एक कहानी पास्ट की दिखाई जा रही हैं. वहीं एक कहानी प्रेसेंट की है. फिल्म में छह लड़कियां नजर आएंगी जो शाहरुख खान के इशारों पर काम करती हैं. इन लड़कियों में से एक एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा है. ‘जवान’ के ट्रेलर में सस्पेंस बना हुआ है, जो फिल्म में भी देखने को मिलेगा. शाहरुख खान फिल्म में नयनतारा और दीपिका पादुकोण दोनों से रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें