होम बॉलीवुड जवान से सामने आया विजय सेतुपति का पहला पोस्टर

जवान से सामने आया विजय सेतुपति का पहला पोस्टर

556
0

शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर इन दिनों हर तरफ खबरों का बाजार काफी गर्म है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. 

इसी बीच फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले विजय सेतुपती का भी पहल लुक सामने आ गया है. इस पोस्टर में विजय सेतुपति को ‘मौत के सौदागर’ के रूप में पेश किया है, जो दो पावरहाउस कलाकारों के बीच एक धमाकेदार क्लैश का वादा करता है.

इस फिल्म के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने पहले ही नए स्टैंडर्ड सेट करते हुए दर्शकों को क्रेजी किया था, और गतिशील विजय सेतुपति की एक झलक से प्रशंसकों को दीवाना करने में कोई कसर नही छोड़ी थी. अब, नए पोस्टर में उन्हें खतरनाक और दमदार विलेन अवतार में पेश किया गया हैं, जिसने लोगों को शाहरुख खान और विजय सेतुपति के बीच होने वाले एपिक फेस ऑफ की प्रत्याशा को जबरदस्त तरीके से बढ़ा दिया है.

‘जवान’ में विजय सेतुपति के शामिल होने से फिल्म प्रेमियों में काफी उत्साह है. अपने सशक्त अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले विजय सेतुपति की उपस्थिति फिल्म में इंटेंसिटी की एक और परत जोड़ती है. ऐसे में ‘मौत के सौदागर’ के रूप में उनका बदलाव  रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव देने का वादा करता है, जो ‘जवान’ को एक्शन और थ्रिलर के शौकीनों के लिए एक मस्ट वॉच फिल्म बनाता है.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें