होम मनोरंजन ‘जी करदा’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी

‘जी करदा’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी

811
0

दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हिन्दी सिनेमा जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है और लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह जल्द ही अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज ‘जी करदा’ में नजर आने वाली हैं.

इसी बीच निर्माताओं ने इस सीरीज के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर देखकर यह साफ है कि यह कहानी ऐसे दोस्तों की है जो स्कूल से साथ हैं और फिर प्यार की उलझनों में उलझ गए हैं.

सीरीज का ट्रेलर हमें मस्ती, ड्रामा और भावनाओं से भरी सफर पर ले जाता है, जिसमें सात बचपन के दोस्तों के जीवन को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद गहराई से जुड़े हुए हैं. एक साथ जीवन का अनुभव करने से, प्यार में पड़ने से, गलतियां करने से और यहां तक कि अपने दिल के टूटने तक से, वे सीखते हैं कि बेहतरीन दोस्ती और रिश्ते भी इनोसेंट नहीं हो सकते. ऋषभ (सुहैल नय्यर) अपनी लंबे समय से प्रेमिका लावण्या (तमन्ना भाटिया) को प्रपोज करता हैं, उनके स्कूल के दोस्त शादी के जश्न में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ कठिनाइयां पैदा होती हैं और रिश्ते एक दिलचस्प मोड़ लेते हैं. 

दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित, सीरीज हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है. इस सीरीज को आगामी 15 जून को रिलीज किया जाएगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें