होम मनोरंजन रिलीज होते ही छाया अर्जुन और रकुल का गाना ‘जी नी करदा’

रिलीज होते ही छाया अर्जुन और रकुल का गाना ‘जी नी करदा’

868
0
Jee Ni Karda

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्म के पहले गाने  ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) को रिलीज कर दिया गया है। 

इस गाने में दोनों कलाकारों की जोड़ी देखने लायक है और लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि  ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे 47 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गानों में अर्जुन और रकुल की केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि लोगों की नजरें उनसे हटती ही नहीं और वे गाने को बार-बार सुन रहे हैं।

इस गाने को जस मानक, मानक-ए और निखित गांधी ने गाया है, जबकि बोल तनिष्क बागची ने लिखे हैं। 

Jee Ni Karda

गाने मेंं एक ओर जहाँ अर्जुन गोल्डन कलर के इंडो-वेस्टर्न लुक में दिख रहे हैं, वहीं रकुल सुनहरे अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। 

बता दें कि सरदार का ग्रैंडसन फिल्म 18 मई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कावेरी नायर डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, जॉन अब्राहम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सुनील शेट्टी का छलका दर्द, कहा – मेरी गलती मेरे बेटे के काम आएगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें