भारत में कोरोना महामारी (COVID-19) की दूसरी लहर जिंदगी त्राहिमाम है। परिस्थितियों को देखते हुए आज समाज के हर वर्ग के लोग एक-दूसरे की मदद कर मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं।
इसी कड़ी में, कई विदेश हस्तियों ने भी भारत की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। अब इस लिस्ट में लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) का नाम भी जुड़ गया है।
इसे लेकर जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) ने अपने इंस्टग्राम पर लिखा है कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और संक्रमित लोगों की संख्या काफी तेजी से फैल रही है। ऐसे में दान देने के अलावा, जागरूकता फैलाना भी अहम है।
बता दें कि बीते दिनों दुनिया भर में मशहूर गायिका कैटी पेरी, कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडेस जैसे कई हस्तियों ने भारत को मदद की पेशकश की है।
गौरतलब है कि आज भारत में कोरोना (COVID-19) से पीड़ित लोगों की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो गई है, जिसमें 2.2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – ड्रग्स खरीदने के आरोप में अभिनेता दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव ताहिल गिरफ्तार
यह भी पढ़ें – सुपर डांसर के चौथे सीजन में मलाइका अरोड़ा ने शिल्पा शेट्टी को किया रिप्लेस, जानिए क्यों?