होम बॉलीवुड जर्सी का पहला गाना मेहरम जारी

जर्सी का पहला गाना मेहरम जारी

415
0

शाहिद कपूर के चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्म जर्सी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। इसी बीच फिल्म के पहले गाने ‘मेहरम’ को रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। 

शाहिद ने ने अपने ट्विटर पर गाने के यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहरम…दिलासा देने वाला प्यारा गाना है जो हमारी फिल्म की जान है। उम्मीद है कि आप इसमें इमोशंस की गहराई को महसूस कर पाएंगे। ‘जर्सी’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।’

गाने ‘मेहरम’ की शुरुआत डायलॉग के साथ होती है। डायलॉग है- ‘यंगस्टर्स को चांस देंगे तो उनका करियर बनेगा। उन्हें इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। वह सिर्फ 36 साल का है यार…’ आज 2 दिसंबर को रिलीज हुए गाने पर 1.30  लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। इस गाने को संचेत टंडन ने गाया है। गाने की कंपोजिंग से लेकर उसका प्रोडक्शन तक, संचेत-परंपरा ने संभाला है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें