होम वायरल न्यूज़ पठान का नया गाना ‘झूम जो पठान’ जारी

पठान का नया गाना ‘झूम जो पठान’ जारी

317
0

हिन्दी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर इन दिनों काफी विवाद मचा हुआ है. 

इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के नये गाने ‘झूम जो पठान’ को भी रिलीज कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

इस गाने में शाहरुख खान अपने लंबे बाल, गठीली काया और परफेक्ट एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. ‘पठान’ में शाहरुख एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. उनका ये गेटअप इस रोल के लिए काफी परफेक्ट नजर आ रहा है. शाहरुख को गाने में किंग ऑफ कूल के रूप में प्रस्तुत किया गया है. फैंस के लिए यह गाना किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.  

दीपिका भी उनकी एनर्जी भी शाहरुख के स्वैग से मैच कर रही है. वीडियो में, दो बॉलीवुड सितारों को एक बस के ऊपर डांस करते देखा जा सकता है. उनके पीछे सैकड़ों डांर्सस भी थिरक रहे हैं. यह गाना ऐसा है कि जिसकी बीट्स आप भी जल्द ही पकड़ लेंगे. आपको सुनने या गाने को लूप पर देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें