होम मनोरंजन ‘झुंड’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

‘झुंड’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

297
0

बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 5 से 10 करोड़ का बिजनेस करेगी, लेकिन यह फिल्म अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन करीब एक करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, अभी शनिवार और रविवार को फिल्म से अधिक कमाई की संभावना दिख रही है। पहले वीकेंड पर झुंड शायद कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

बता दें कि यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जो ‘स्लम सॉकर’ एनजीओ के संस्थापक हैं। विजय अपने इस एनजीओ के जरिए स्लम के बच्चों के बीच फुटबॉल को लोकप्रिय बनाए। साथ ही उनकी जिंदगी को संवारने का काम करते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें