होम बॉलीवुड जिया खान आत्महत्या मामले में आज होगी सुनवाई

जिया खान आत्महत्या मामले में आज होगी सुनवाई

1949
0

मुंबई में सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट में आज एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में अपना फैसला सुनाई जाएगी. बता दें जिया खान 3 जून, 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थी. एक्टक आदित्य पंचोली के बेटे अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. कुछ देर पहले उन्हें कोर्ट के लिए निकलते हुए देखा गया था.

जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी.  दोपहर 12.30 बजे तक कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. 

जिया खान 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं. उनके शव के साथ उनका छह पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसके बाद जिया की मां राबिया खान ने भी इस मामले में सूरज पंचोली पर आरोप लगाया था. आरोपों के बाद सूरज पंचोली को 10 जून 2013 को गिरफ्तार किया गया था. दो सप्ताह से ज्यादा समय तक हिरासत में बिताने के बाद उनको जमानत पर रिहा हुए थे.  

नफीसा रिजवी खान उर्फ जिया खान एक ब्रिटिश-अमेरिकी नागरिक थीं. बता दें जिया के बेस्ट एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर थीं, उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक्टिंग की थी. साथ ही उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम किया था. बता दें वह ‘गजनी’ में एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में देखा गया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें