होम वायरल न्यूज़ जॉन अब्राहम ने बिना कपड़े की फोटो को किया साझा, फोटो हुआ...

जॉन अब्राहम ने बिना कपड़े की फोटो को किया साझा, फोटो हुआ वायरल

544
0
John Abraham

फिल्म स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर काफी अलग अंदाज में एक तस्वीर साझा की है। उनकी यह फोटो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है और वे इस पर जम कर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

जॉन अब्राहम (John Abraham) इस फोटो में एक रूम हीटर के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं। उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है, गोद में बस एक तकिया है। इस फोटो में जॉन का फेशियल एक्सप्रेशन देखने लायक है। फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “वेटिंग फॉर माई वार्डरोब।”

जॉन के इस फोटो पर एक शख्स ने लिखा, “भाई कपड़े”। बता दें कि इस फोटो को साझा किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इस 6.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

John Abraham

जॉन अब्राहम (John Abraham) फिल्म ‘मुंबई सागा’ दमदार एक्शन करते हुए देखे जाएंगे। हालांकि जॉन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट बहुत लम्बी है। वह मुंबई सागा के अलावा ‘एक विलन रीटर्न’ में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा वह ‘पठान’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – फिल्म Dhamaka का टीजर जारी, दमदार पत्रकार के रूप में दिख रहे कार्तिक आर्यन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें