होम बॉलीवुड जुग जुग जियो का धमाकेदार ट्रेलर जारी

जुग जुग जियो का धमाकेदार ट्रेलर जारी

517
0

‘जुग जुग जियो’ फिलहाल हिन्दी सिनेमा के सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। बता दें कि इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और वॉयकाम 18 के बैनर के तहत बनाया जा रहा है।

इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। 

फिल्म के ट्रेलर को देखने से साफ है कि इस फिल्म में लोगों को कॉमेडी का जबरदस्त तड़का मिलने वाला है। 2 मिनट और 57 सेकेंड के ट्रेलर में लोगों को कई मजेदार सीन्स भी देखने के लिए मिल रहे हैं, तो कई भावुक सीन्स भी हैं। इस दौरान प्यार, रोमांस का भी तकड़ा देखने के लिए मिल रहा है।

बता दें कि इस फिल्म को राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म आगामी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए अनिल कपूर ने लिखा  ‘सरप्राइज ऐसा जिसे देखकर आप बोलेंगे झक्कास। तैयार हो जाइए एक फैमिली रीयूनियन के लिए।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें