होम बॉलीवुड जी5 पर रिलीज होगी काटेरा

जी5 पर रिलीज होगी काटेरा

438
0

शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार की चर्चा साल 2023 में खूब रही. वहीं 21 और 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसके चलते हर तरफ बस इन्हीं दो फिल्मों की चर्चा सुनने को मिली. लेकिन इन सबमें एक फिल्म ऐसी थी, जिसका ना नाम सुनाई दिया और ना प्रमोशन का कोई डंका बजा. लेकिन बॉक्स ऑफिस हल्ला जरुर सुनने को मिला, जिसका कारण था बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन हासिल करना. वहीं अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज कब होगी. इसकी चर्चा फैंस करने लगे हैं. इसी बीच साउथ की मूवीज का अड्डा बन रहा नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है.

कन्नड़ स्टार दर्शन की लेटेस्ट फिल्म काटेरा 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू भी मिले थे. वहीं अब इस फिल्म के 9 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने की भावना है क्योंकि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को डिजिटल राइट्स मिले हैं. फिल्म की बात करें तो तरुण सुधीर द्वारा डायरेक्ट की गई इस एक्शन फिल्म में दर्शन के अलावा जगपति बाबू, कुमार गोविंद, विनोद कुमार अलवा, दानिश अख्तर सैफी और श्रुति सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. 

कलेक्शन की बात करें तो काटेरा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. दरअसल, विकिपीडिया के अनुसार, 45 करोड़ के बजट में बनी काटेरा ने बॉक्स ऑफिस पर 55.58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. जबकि ग्रॉस 104.58 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं कम ही सही अभी भी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. कहानी की बात करें तो काटेरा, 1970 के दशक में कर्नाटक के एक गांव की वास्तविक जीवन की एक घटना से प्रेरित है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें