होम बॉलीवुड कियारा आडवाणी ने ‘गोविंदा मेरा नाम’ का शेयर किया पोस्टर, शाहिद का...

कियारा आडवाणी ने ‘गोविंदा मेरा नाम’ का शेयर किया पोस्टर, शाहिद का यूं आया रिएक्शन

804
0

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ही ‘गोविंदा मेरा नाम’ मेरा नाम फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को  करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करने वाले हैं। 

शुक्रवार को इस फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि यह लव ट्राइएंगल वाली कॉमेडी फिल्म होगी। 

विक्की कौशल ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘तेवर हैं झकास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम केओज! मुझे मिलिए- गोविंदा मेरा नाम सिर्फ सिनेमाघरों में 10 जून, 2022 को।’

वहीं भूमि पेडनेकर ने लिखा है, ‘मुझे मिसेज वाघमारे बुलाएं। साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म के लिए रहें तैयार।’ 

गोविंदा मेरा नाम में विक्की कौशल की प्रेमिका का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी ने लिखा है, ‘और यह हूं मैं। मैं इस कहानी में मसाले का तड़का लगाने आ रही हूं।’ कियारा आडवाणी की इस फोटो पर शाहिद कपूर का मजेदार रिएक्शन आया है। उन्होंने लिखा है, ‘पीली साड़ी और कियारा आडवाणी। भरोसा करो यह किलर कॉम्बिनेशन है।’

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें