हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर खबरों में रहती हैं। एक केस को लेकर वह अपना बयान दर्ज करवाने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों को खालिस्तानी कहा था। जिसके बाद सिख संगठनों ने उन पर केस दर्ज किया था।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिश जारी किया था। मामले को लेकर उनके वकील ने कहा कि वे हाई कोर्ट के आदेश की भावना का ख्याल रखते हुए, एक जांच अधिकारी से पहली ही तारीख की मांग कर चुके हैं और वे अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया में तेजी चाहते हैं। लेकिन जांच अधिकारी ने उनके संदेशों का जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि यदि जांच अधिकारी उनका साथ नहीं देते हैं, तो वह मामले का फैसल कोर्ट पर ही छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें – माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर वार, जानिए क्यों