होम टेलीविजन इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में धमाल मचाएंगी ‘थलाइवी’ कंगना रनौत

इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में धमाल मचाएंगी ‘थलाइवी’ कंगना रनौत

416
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रचार में जुटी हुई हैं। तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अभिनेत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म में, कंगना के साथ अरविंद स्वामी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

इसी कड़ी में, बताया जा रहा है कि दोनों एक्टर लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो  ‘द कपिल शर्मा शो’ में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले हैं। खबर है कि  एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ मिलकर कल यानी बुधवार को फिल्मसिटी में इस एपिसोड की शूटिंग करेंगे। बता दें कि पिछले शनिवार को कंगना चेन्नई दौरे पर गई थीं, जहाँ उन्होंने जयललिता की समाधी पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

Kangana Ranaut

बता दें कि विजय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म को विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया था कि देश के तीन बड़े मल्टीप्लेक्स चैन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद वह फिर से काफी विवादों में आ गई।

यह भी पढ़ें – गणेश चतुर्थी से पहले दबंग खान का फैन्स को सौगात, जारी किया ‘अंतिम’ फिल्म का फर्स्ट लुक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें