होम मनोरंजन कंगना ने रिलीज से पहले खरीदी मर्सिडीज कार, इतनी है कीमत

कंगना ने रिलीज से पहले खरीदी मर्सिडीज कार, इतनी है कीमत

477
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि वह जल्द ही धाकड़ फिल्म में नजर आने वाली हैं और सभी को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

इस फिल्म में वह स्पाई एजेंट अग्नि के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल भी होंगे। यह फिल्म शुक्रवार यानी 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसी बीच, फिल्म रिलीज से पहले कंगना ने खुद को एक शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, कंगना ने एक नई कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

बता दें कि कंगना ने धाकड़ से पहले नई मर्सिडीज कार खरीदी है। इसे लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं। इस दौरान वह अपनी माँ और परिवार के अन्य लोगों के साथ नजर आ रही है।

इस दौरान कंगना ने  ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस कैरी किया है और काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उनकी माँ नई कार की पूजा करती दिखाई दे रही हैं। 

बता दें कि कंगना ने मर्सिडीज मेबैच S680 कार खरीदी है, जिसकी कीमती 2.5 करोड़ से लेकर 4 करोड़ के बीच है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें