होम वायरल न्यूज़ कंगना ने विक्रांत मैसी के फोटो पर किया कमेंट, लोगों को याद...

कंगना ने विक्रांत मैसी के फोटो पर किया कमेंट, लोगों को याद आई पुरानी बात

327
0

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने हाल ही में शादी रचाई है। इस मौके पर कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। 

इसी दौरान विवादित अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। लेकिन लोगों को यह बात कुछ हजम नहीं हो रहा है। बता दें कि इससे पहले कंगना ने उन्हें कॉकरोच कहा था। बता दें कि बीते साल यामी गौतम और आदित्य धर से शादी की। इसके बाद लाल साड़ी में फोटो शेयर की।

यामी की उसी पोस्ट पर विक्रांत ने लिखा था कि एकदम राधे मां की तरह लग रहे हैं। इस पर यामी ने कुछ जवाब नहीं दिया लेकिन कंगना ने कमेंट पर पलटवार किया था- “कहां से निकल आया ये क्रॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।”

लेकिन अब कंगना ने विक्रांत के फोो पर कमेंट करते हुए कहा, “हम्म विक्रांत जी, हिमाचली लड़की से शादी करना अच्छा कर्मा है। दोनों को शादी की बहुत सारी बधाईयां।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें