होम बॉलीवुड कंगना की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे

कंगना की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे

616
0

विवादित अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में दमदार रोल प्ले करने के लिए जानी जाती है. कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर काफी सुर्खियों  में बनी हुई है. वहीं अब कंगना ने अपनी एक अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर नई अपडेट शेयर की है. फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. 

 

कंगना रनौत ‘तेजस’ की जगह अब सोशल मीडिया पर उनकी एक और धमाकेदार अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट को लेकर नई अपडेट फैंस के साश शेयर की है. कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल रिलीज नहीं होगी. इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब अगले साल 2024 को रिलीज होगी. कंगना ने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट और इंस्टाग्राम पर जानकारी फैंस के लिए शेयर की है.

 

कंगना रनौत ने इस फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे का खुलासा भी किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे एक जरूरी अपडेट आपके साथ शेयर करनी है, ये फिल्म मेरे पूरे जीवन की लर्निंग और अर्निंग है… फिल्म इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इंसान के रूप में मेरे बहुत ही खास रोल है, मुझे खुशी है कि आप लोग मेरी फिल्म और रोल को इतना प्यार देते हैं.’

 

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो यह फिल्म दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड है. सबसे खास बात यह है कि कंगना ही इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं. यह फिल्म अब 2024 में रिलीज होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें