होम बॉलीवुड ‘फीमेल डायरेक्टर’ शब्द पर भड़की कंगना रनौत

‘फीमेल डायरेक्टर’ शब्द पर भड़की कंगना रनौत

410
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. अब उनका गुस्सा उन लोगों पर बरसा है जो ‘एक्ट्रेस’ या ‘फीमेल डायरेक्टर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने साफ शब्दों में ऐसे लोगों को फटकार लगाई है.

शुक्रवार को कंगना ने ‘अभिनेत्रियों’ और ‘महिला निर्देशकों’ जैसे शब्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया. उन्होंने कहा कि लिंग का किसी के लिए कोई महत्व नहीं है और लोगों को इसे अपनी पहचान नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने लिखा, “आपकी यौन प्राथमिकताएं जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर पर ही रहना चाहिए.”

कंगना ने लिखा है, “चाहे आप पुरुष/महिला हों या कुछ भी, आपका लिंग किसी के लिए मायने नहीं रखता, प्लीज इसे समझें. मॉर्डन वर्ल्ड में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं. आप दुनिया में जो करते हैं वह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं. आपकी यौन प्राथमिकताएं जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर में ही रहना चाहिए. उन्हें अपना पहचान पत्र या पदक मत बनाओ और हर जगह दिखावा करो. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर उस गले को काटने के लिए चाकू लेकर मत घूमो जो तुम्हारे जेंडर से सहमत नहीं है. मैं फिर से तुम्हारा जेंडर कह रही हूं. क्या आपकी पहचान नहीं है, इसे ऐसा मत बनाओ. मैं ग्रामीण क्षेत्र की महिला हूं, जीवन ने मुझे कोई रियायत नहीं दी, मुझे अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं और लेखकों की दुनिया में अपनी जगह बनानी थी..”

बता दें कि वह जल्द ही वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी. यह 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें