होम बॉलीवुड पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण खासी परेशानियों का सामना कर रही...

पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण खासी परेशानियों का सामना कर रही हैं कंगना रनौत, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

393
0
kangana ranaut

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी न किसी वजह से हमेशा विवादों में रहती हैं। इन दिनों वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। 

दरअसल, कंगना को अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाना है, लेकिन क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने उनके पासपोर्ट को रिन्यूअल करने को लेकर आपत्ति जताई है, इस वजह से उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

बताया जा रहा है आगामी 15 सितंबर को उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाएगा। लेकिन, उन पर राजद्रोह और जानबूझ कर नफरत फैलाने को लेकर एक केस चल रहा है, जिस वजह उनका पासपोर्ट रीन्यू नहीं हो रहा है।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उन्हें 15 जून से 10 अगस्त तक बूडापेस्ट और हंगरी की यात्रा पर जाना है। लेकिन, पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण होने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद, उनके मामले की सुनवाई 15 जून को जस्टिस प्रसन्ना बी वारले की बेंच करेगी।

बता दें कि अक्टूबर 2020 में कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस दौरान दोनों पर हिन्दी सिनेमा जगत को बदनाम करने और दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद फिर से शुरू की फिल्मों की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें