होम वायरल न्यूज़ कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की

कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की

448
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने अतीक अहमद के बेटे असद के इनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. अब कंगना रनौत ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी में सीएम योगी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि धर्म की स्थापना सिर्फ इसके पालन से नहीं होती बल्कि अधर्म के नाश से होती है. 

इस तस्वीर पर लिखा है, ‘आप लोग रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज आ रही है.’ कंगना रनौत ने इसके अलावा लिखा है, ‘शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, बल्कि अधर्म के नाश से भी होती है. अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है जिन्होंने भारत का उद्धार किया है… जय श्रीराम.’ इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद भी कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा था कि मेरे भैया जैसा कोई नहीं. 

कगंना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट की अन्य स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘योगी जी ने पहली भेंट में कहा कि आप मेरी बहन हैं, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. आपको कोई परेशानी हो तो मुझे बताएं. ऐसे महान और सज्जन व्यक्ति योगी, आपका यश और कीर्ति पूरे विश्व में फैले.’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें