होम मनोरंजन रिलीज होते ही छाया ‘थलाइवी’ का नया गाना ‘तेरी आंखों में’, देखने...

रिलीज होते ही छाया ‘थलाइवी’ का नया गाना ‘तेरी आंखों में’, देखने को मिल रही है कंगना और अरविंद स्वामी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री

442
0
Kangana Ranaut

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) में नजर आने वाली है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता के जीवन पर आधारित है।

बता दें कि यह फिल्म इस साल अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसके रिलीज को टाल दिया गया। अब फिल्म आगामी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसी बीच, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के गाने ‘तेरी आंखों में’ (Teri Aankhon Mein) गाने को रिलीज कर दिया। रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर पूरी तरह से छा गया और इसे यूट्यूब पर अभी तक करीब 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

Kangana Ranaut

इस रोमांटिक ट्रेक में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अरविंद स्वामी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे ने आवाज दी है और लिखा है को इरशाद कामिल ने। वहीं, जीवी प्रकाश ने गाने को कंपोज किया है।

बता दें कि इस गाने में  60 और 70 के दशक में साउथ इंडियन सिनेमा के सुनहरे वर्षों की झलक दिखाने का प्रयास किया गया है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को ए. एल. विजय निर्देशित कर रहे हैं। 

बता दें कि कंगना थलाइवी के अलावा तेजस, धाकड़, इमली, अपराजित आयोध्या जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – ड्रग्स मामले में काफी बुरी तरह से फंस सकते हैं अरमान कोहली, एनसीबी के हाथ लगा चैट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें