पीएम नरेन्द्र मोदी के पंजाब में बिना रैली को संबोधित किए वापस लौटने का मुद्दा अब सिनेमा जगत में पहुंच चुका है। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसे लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस विषय में लिखा कि ‘पंजाब में जो हुआ, वह शर्मनाक है। पीएम मोदी को देश की जनता ने चुना है और वह सबसे ताकतवर नेता हैं, 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं। पीएम मोदी पर हमला मतलब देशवासी पर हमला है। यह पीएम पर ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब लगातार आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ा बनता जा रहा है। हमनें इसे यहीं नहीं रोका तो इसके बदले देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।’
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे। खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से निकले थे। जहां उन्हें काफी देर फंस रहना पड़ा, अंत में उन्हें लौटना पड़ा। इस दौरान पीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएम से कह दें कि मैं जिंदा वापस लौट गया।
यह भी पढ़ें –55 साल के हुए एआर रहमान