होम बॉलीवुड ‘धाकड़’ से कंगना रनौत का खतरनाक लुक वायरल, अनुपम खेर ने कहा...

‘धाकड़’ से कंगना रनौत का खतरनाक लुक वायरल, अनुपम खेर ने कहा – ‘जय हो’

435
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। 

इसी बीच, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रजनीश घई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस फोटो में कंगना काफी इंटेंस लग रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग अंतिम दौर में है। शूटिंग खत्म होने के बाद भी, यह किरदार मेरे अंदर जिंदा रहेगा।

Kangana Ranaut

उनके इस फोटो पर दिग्गज एक्टर अनुपम खैर ने भी लाइक और कमेंट करते हुए, ‘जय हो’ लिखा।

बता दें कि कंगना इस फिल्म में एक स्पाई एजेंट अग्नि के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी।

इस फिल्म के अलावा कंगना तेजस और जयललिता के जीवन पर आधारित ‘थलाइवी’ में भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि थलाइवी बीते 23 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे आगे टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें – रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा – बस यही देखने को बचा था

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें