होम बॉलीवुड कंगना ने माधुरी पर लुटाया प्यार, कहा – विटेंज

कंगना ने माधुरी पर लुटाया प्यार, कहा – विटेंज

437
0

अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की 1994 में आई सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) की जमकर तारीफ की। 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म के एक वीडियो को शेयर किया, जो फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ का है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘आह ! विंटेज बॉलीवुड’।  इसके साथ ही ढेर सारा हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया है।

बता दें कि इस फिल्म को हिन्दी सिनेमा के सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म का जलवा आज भी बरकरार है। बता दें कि यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर के तहत बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नदिया के पार’ का आधुनिक रूप है। 

वहीं, कंगना की बात करें तो वह हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी में नजर आई थीं। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। वह जल्द ही तेजस, धाकड़ और आयोध्या जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – आर्यन खान की जमानत के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #NoBailOnlyJail

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें