होम बॉलीवुड ‘थलाइवी’ ने पहले वीकेंड कमाए इतने करोड़ रुपए

‘थलाइवी’ ने पहले वीकेंड कमाए इतने करोड़ रुपए

409
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुचर्चित फिल्म ‘थलाइवी (Thalaivii)’ बीते 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना के अलावा अरविन्द स्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज किया गया। फिलहाल फिल्म चुनिंदा जगहों पर ही रिलीज हो पाई है। यही कारण है कि फिल्म समीक्षकों द्वारा सराहे जाने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी और पहले वीकेंड कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपए रहा। 

Kangana Ranaut

फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं हिन्दी पट्टी में पहले तीन दिनों में फिल्म ने 1 करोड़ रुपए कमाए। जबकि बैंगलोर में यह आँकड़ा 50 लाख का रहा। 

फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अरविन्द स्वामी के अलावा मधु, प्रकाश राज, जिशू सेन गुप्ता, भाग्यश्री और पूर्णा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं और लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। 

काम की बात करें तो कंगना जल्द ही तेजस और धाकड़ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – क्या बंद हो रही है सलमान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म, जानिए यहाँ?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें