होम बॉलीवुड पटाखों के बैन पर बहस जारी, पटाखे बैन की मांग करने...

पटाखों के बैन पर बहस जारी, पटाखे बैन की मांग करने वालों पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

411
0

दीपावली आते ही पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध पर  बहस शुरू हो चुकी है. इसी बीच ईशा फाउंडेशन के संस्थापक  सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने वीडियो जारी कर दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाए की बात कही है. इस पर बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं कंगना रनौत भी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए जमकर बरसीं.

उन्होंने सदद्गुरु का वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर कर पर्यावरण की चिंता करने वालों को 3 दिन तक गाड़ी का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी. साथ ही दिवाली को लेकर अपने बचपन की यादें साझा की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा सदद्गुरु जग्गी वासुदेव वही हैं जिन्होंने लाखों पेड़ लगाकर ग्रीन कवर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

रिया कपूर ने अपने पटाखे नहीं जलाने की अपील की और लिखा पटाखा जलाना बेहद ही गैरजिम्मेदाराना रवैया है. वहीं मुंबई के मेयर किशोरी पेडणेकर ने दीपावली पर पटाखे जलाने का समर्थन किया है और इसे त्यौहार का अहम हिस्सा माना है. हालांकि पटाखे जलाते समय प्रदूषण और शोर का ध्यान भी रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें – रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की वर्ल्ड वाइड रिलीज, 1100 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर होगी रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें