होम बॉलीवुड कार्तिक आर्यन ने किया अपना रिलेशनशिप स्टेटस REVEAL!

कार्तिक आर्यन ने किया अपना रिलेशनशिप स्टेटस REVEAL!

471
0

जब बात फिल्म के प्रमोशन की हो तो कपिल शर्मा शो का नाम आना तो लाजमी है, कांटे कारणों मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका का प्रमोशन करने कपिल शर्मा शो में आए थे. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने फिल्म और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अलग-अलग खुलासे किए. कपिल शर्मा का कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछने पर कार्तिक आर्यन एक गाना गाकर अपना जवाब दिया जिस पर वहां मौजूद ऑडियंस और अर्चना पूरन सिंह हंस हंस कर लोटपोट हो गई. कपिल शर्मा शो के एपिसोड के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कपिल के स्वागत करने के बाद ही उन्होंने कहा- ” जब बंदर रिलेशनशिप में नहीं होता है तो बड़ा ही रोमांटिक होता है, जैसे कार्तिक में अब तक रोमांटिक फिल्में की थी फिर अचानक से वह फिल्म धमाका केसरी ट्रेलर फिल्म में दिखाई दे रहे, तो क्या समझें आपका रिलेशनशिप तय हो गया है? इसी बात का कार्तिक आर्यन ने रोमांटिक अंदाज से गाना- ‘छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता’ गाकर जवाब दिया. कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन के पेशेंट को लेकर फिर से सवाल पूछा-  “क्या आपको अपनी किसी को-एक्ट्रेस से प्यार नहीं होता?” इससे पहले कि इसका जवाब कार्तिक आर्यन देते अर्चना पूरन सिंह बीच में गाने के बोल गा दीं ‘छुपाना भी नहीं आता’ आर्य सुनते ही शो में मौजूद सभी हंस-हंस के लोटपोट हो गए.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें