होम टेलीविजन कपिल शर्मा ने खास तरीके से मनाया बेटी का जन्मदिन

कपिल शर्मा ने खास तरीके से मनाया बेटी का जन्मदिन

434
0

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पत्नी गिन्नी का 32 वां जन्मदिन बेहद ही खास तरीके से बनाया इसका एक वीडियो कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी. कपिल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपिल के सरप्राइस सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली जिसने एक खास नोट के जरिए उन्होंने अपने जज्बात बयां किए. कपिल ने अपनी वाइफ गिन्नी के बर्थडे के लिए एक नहीं बल्कि 6-6 की एक टेबल पर रख कर उसे चारों तरफ से सजा दिया था. गिन्नी के बर्थडे केक में से एक केक में उनकी फोटो बनी थी और बाकी पांच केक में उनके नाम के इंग्लिश अल्फाबेट थे. कपिल शर्मा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्हें बर्थडे विश किया और लिखा “हैप्पी बर्थडे… मेरे दोस्त, मेरा प्यार, मेरी पत्नी गिन्नी चतरथ”.आपको बता दें कपिल शर्मा ने गिन्नी की लव स्टोरी उस वक्त की है जब 2005 में जालंधर के कॉलेज में पार्ट टाइम प्ले डायरेक्ट किया करते थेऔर उसी दौरान उनकी मुलाकात गिन्नी से हुई थी, तब गिन्नी के पिता से जब उनका हाथ मांगा गया तब उन्होंने इनकार कर दिया था. बहरहाल, कपिल ने 2016 में गिन्नी को फोन करके फिर से शादी करने की इच्छा जताई तब जाकर उन दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 को संपन्न हुई.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें