होम टेलीविजन सनी देओल की आवाज से डरे कपिल शर्मा

सनी देओल की आवाज से डरे कपिल शर्मा

473
0

लोकप्रिय टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते कोई न कोई स्पेशल गेस्ट आता है और वे कपिल के साथ खूब हंसी-मजाक ककते हैं। इस बार शो में सनी देओल अपने बटे करण देओल के साथ नजर आने वाले हैं। 

दरअसल, करण जल्द ही ‘वेल्ले’ फिल्म में नजर आने वाले हैं और वह इन दिनों प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म के दूसरे कलाकार सावंत सिंह प्रेमी और विशेष तिवारी के साथ भी कपिल मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं। चैनल ने इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है।

इस दौरान कपिल शर्मा, करण देओल से पूछते हैं, ‘आपके दादा धर्मेंद्र जी, चाचा बॉबी देओल और पापा सनी देओल, आप उनमें से डांस में किसे फॉलो करते हैं?  साथ ही कपिल खुद भी डांस करते हुए करण से कहते हैं, ‘मुझे या पापा को’? इसके करण अपने पापा को जोर से आवाज लगाते हैं। फिर शो में सनी की गरजती हुई आवाज सुनाई देती है, क्या हुआ? उनकी आवाज से पूरा सेट हिलने लगता है। कपिल भी डर जाते हैं और फिर सनी देओल की धमाकेदार एंट्री होती है।

कपिल शर्मा, करण देओल से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछते हैं। कपिल के इस सवाल पर करण कुछ शरमाते हुए अपना जवाब देते हैं। साथ ही इस पर सनी देओल कहते हैं कि हमारे जमाने में तो शरमाते-शरमाते बहुत कुछ हो जाता था। सनी के इतना कहते ही, फिर से शो में सभी ठहाके लगाने लगते हैं। प्रोमो में कृष्णा अभिषेक भी सपना के गेटअप में दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें